मेरा विद्यालय पर 10 लाइन
1. मेरे विद्यालय का नाम शांति निकेतन है।
2. मेरे विद्यालय 30 वर्ष पुराना है।
3. मेरे विद्यालय में कुल मिलाकर 40 कमरे हैं।
4. मेरे विद्यालय के सभी कमरे खुले व हवादार है।
5. मेरे विद्यालय में बहुत बड़ा खेल का मैदान भी है, जिसमें सभी छात्र खेलते हैं।
6. मेरे विद्यालय में पीने के साफ पानी की सुविधा भी है।
7. मेरे विद्यालय के सभी अध्यापक परिश्रमी व मेहनती है।
8. मेरे विद्यालय के सभी छात्र अनुशासन में रहते हैं।
9. मेरे विद्यालय का परीक्षा फल प्रति वर्ष अच्छा आता है।
10. मुझे अपने विद्यालय पर गर्व है।
Post a Comment